दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर () के कोचिंग के UPSC के स्टूडेंट्स की मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा को लेकर स्वतः संज्ञान लेकर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि-कोचिंग सेंटर बच्चों के जिंदगी से खेल रहे हैं, कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर (Students Death Chambers) बन गए हैं।
#Supremecourt #DelhiCoaching #RajendraNagar #DelhiCoachingAccident
~HT.178~PR.88~GR.125~ED.106~